Rajbhasha Patal
वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रथम हिंदी तिमाही कार्यशाला (01 अप्रैल 2025 - 30 जून 2025) के अंतर्गत आयोजित आमंत्रित व्याख्यान
संस्थान के समिति कक्ष में दि. 06 जून 2025 को तिमाही हिंदी कार्यशाला के अंतर्गत आयोजित आमंत्रित व्याख्यान में डॉ. दिनेश शर्मा, सहा. लेखा अधिकारी, कार्यालय - महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), देहरादून ने ‘‘सामान्य वित्तीय नियम‘‘विषय पर अपना व्याख्यान दिया।
व्याख्यान के दौरान उन्होंने संस्थान के वैज्ञानिकों/अधिकारियों के प्रश्नों का बखूबी सहजता से उत्तर देते हुए विषयक्षेत्र से जुडे़ विभिन्न नियमों व उदाहरणों का भी उल्लेख किया।
कार्यशाला में संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिकों डॉ. के.एस. ल्यूरी, डॉ. कपेशा लोखो, डॉ. आर.के. सहगल व डॉ. गौतम रावत द्वारा मुख्य अतिथि का पौंधा, शाल, स्मृति चिह्न व गृह पत्रिका ‘अश्मिका‘ का नूतन संस्करण भेट कर सम्मान किया गया।
इस कार्यशाला के दौरान संस्थान के वित्त एवं लेखा अधिकारी श्री राहुल शर्मा अपने लेखा अनुभाग के समस्त कर्मचारियों के साथ संपूर्ण सत्र के दौरान उपस्थित रहे तथा मुख्य वक्ता से लेखा विषयों संबंधित अंतरसंवाद स्थापित कर कार्यशाला के उद्देश्य को सार्थक करने में लेखा अनुभाग ने बखूबी अपना सहयोग दिया।