Rajbhasha Patal

तिमाही हिंदी कार्यशाला के अंतर्गत आयोजित आंतरिक व्याख्यान सत्र

वित्तीय वर्ष 2025-26 की तृतीय तिमाही (01 अक्टूबर 2025 - 31 दिसम्बर 2025) के अंतर्गत संस्थान के समिति कक्ष में दि. 04 दिसम्बर 2025 को तिमाही हिंदी कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में हिंदी भाषा के माध्यम से दो अंतरसंवादात्मक आंतरिक व्याख्यान सत्र आयोजित किए गए। जिनमें, प्रथम व्याख्यान में डाॅ. साक्षी मौर्य, वरि. तकनीकी सहायक ने आईएएएसटी, गुवाहाटी में दि. 13-14 नवंबर 2025 को आयोजित तृतीय अखिल भारतीय राजभाषा एवं तकनीकी संगोष्ठी में प्रस्तुत उनके शोध-पत्र ‘‘भारत के लघु हिमालय के चकराता मध्य-पर्वतीय क्षेत्र में जल-भू-रासायनिक लक्षण-वर्णन, गुणवत्ता मूल्यांकन और भूजल क्षमता मानचित्रण‘‘ को कार्यशाला में प्रस्तुत करने के साथ-साथ इस अखिल भारतीय आयोजन में प्राप्त उनके अनुभवों को साझा कर निदेशक महोदय व राजभाषा अधिकारी को उन्हें राष्ट्रीय संगोष्ठी में नामित करने के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

कार्यशाला के द्वितीय व्याख्यान में संस्थान के राजभाषा अधिकारी डाॅ. गौतम रावत, वैज्ञानिक - ‘ई‘ द्वारा "MS Excel का मूलभूत परिचय‘‘ विषय पर एक प्रयोजनमूलक व पीपीटी पर प्रत्यक्षतः MS Excel की विभिन्न विधाओं व विविध युक्तियों को प्रदर्शित कर व्याख्यान दिया गया। सत्र के दौरान राजभाषा अधिकारी द्वारा MS Excel के विविध आयामों व शोध आंकड़ों के प्रसंस्करण में इसकी प्रासंगिकता को भी सजीव उदाहरणों के माध्यम से प्रस्तुत किया।

कार्यशाला में संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिकों डाॅ. कपेशा लोखो, डाॅ. जयेन्द्र सिंह, डाॅ. संतोष कु. राय आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय थी। कार्यशाला के अंत में वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. कपेशा लोखो द्वारा वक्ता डाॅ. साक्षी मौर्य को स्मृति चिह्न भेंट कर अग्रेतर अनुसंधान कार्य में इसी कर्मठ भाव से जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित किया। संस्थान की राजभाषा कार्यान्वयन समिति ने विविध विषयक्षेत्रों के हिंदी भाषा में अंतरसंवादात्मक व्याख्यान आयोजित कर हिंदी भाषा के माध्यम से वैज्ञानिक व आईटी क्षेत्र संबंधित ज्ञान के प्रसार में अपना योगदान करते हुए राजभाषा संवृद्धि को एक नूतन दिशा प्रदान की।

तिमाही हिंदी कार्यशाला के अंतर्गत आयोजित आंतरिक व्याख्यान सत्र 1
तिमाही हिंदी कार्यशाला के अंतर्गत आयोजित आंतरिक व्याख्यान सत्र 2
तिमाही हिंदी कार्यशाला के अंतर्गत आयोजित आंतरिक व्याख्यान सत्र 3
तिमाही हिंदी कार्यशाला के अंतर्गत आयोजित आंतरिक व्याख्यान सत्र 4
तिमाही हिंदी कार्यशाला के अंतर्गत आयोजित आंतरिक व्याख्यान सत्र 5

वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रथम हिंदी तिमाही कार्यशाला (01 अप्रैल 2025 - 30 जून 2025) के अंतर्गत आयोजित आमंत्रित व्याख्यान

संस्थान के समिति कक्ष में दि. 06 जून 2025 को तिमाही हिंदी कार्यशाला के अंतर्गत आयोजित आमंत्रित व्याख्यान में डॉ. दिनेश शर्मा, सहा. लेखा अधिकारी, कार्यालय - महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), देहरादून ने ‘‘सामान्य वित्तीय नियम‘‘विषय पर अपना व्याख्यान दिया।

व्याख्यान के दौरान उन्होंने संस्थान के वैज्ञानिकों/अधिकारियों के प्रश्नों का बखूबी सहजता से उत्तर देते हुए विषयक्षेत्र से जुडे़ विभिन्न नियमों व उदाहरणों का भी उल्लेख किया।

राजभाषा पटल चित्र 1
राजभाषा पटल चित्र 2
राजभाषा पटल चित्र 3

कार्यशाला में संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिकों डॉ. के.एस. ल्यूरी, डॉ. कपेशा लोखो, डॉ. आर.के. सहगल व डॉ. गौतम रावत द्वारा मुख्य अतिथि का पौंधा, शाल, स्मृति चिह्न व गृह पत्रिका ‘अश्मिका‘ का नूतन संस्करण भेट कर सम्मान किया गया।

इस कार्यशाला के दौरान संस्थान के वित्त एवं लेखा अधिकारी श्री राहुल शर्मा अपने लेखा अनुभाग के समस्त कर्मचारियों के साथ संपूर्ण सत्र के दौरान उपस्थित रहे तथा मुख्य वक्ता से लेखा विषयों संबंधित अंतरसंवाद स्थापित कर कार्यशाला के उद्देश्य को सार्थक करने में लेखा अनुभाग ने बखूबी अपना सहयोग दिया।